तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूंकप के बाद से हालात हुए और गंभीर

Earthquake in Turkey, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूंकप के बाद से हालात ......

तुर्की और सीरिया में आये शक्तिशाली भूंकप के बाद मृत्यु के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। बता दे अबतक भकूंप से 8000 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के अनुसार तुर्की में 5,894 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि 34,810 लोग घायल हैं। सीरिया में 1,220 लोगों की जान गई है। जबकि सीरिया में सरकार नियंत्रित इलाकों में 812 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में भूकंप से करीब 6000 इमारतें तबाह हो गई हैं। जबकि सीरिया में 400 इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं, जबकि 1220 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है।                            Earthquake in Turkey

बता दें तुर्की में 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने बताया कि अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि यह तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी आपदा है। तुर्की में 10000 कंटेनर को शेल्टर बनाने की तैयारी की गई है।

Read also: राहुल गांधी के लोकसभा में दिए बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर बोला हमला

बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। दोनों देशों में भूकंप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा। भूकंप के बाद अब भी झटके महसूस किये जा रहे हैं। बात दें भूंकप को आये तीन दिन हो चुके है और साथ ये अनुमान लगाया जा रहा है भूंपक अभी भी अपना ग्रास तुर्की को बना सकता है। जिससे और भी हालात बिगड़ सकते है। फ़िलहाल एक लगातार बचाव कार्य जारी है भारत सहित अन्य देश भी राहत पहुंचा रहे है।

Earthquake in Turkey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *