चरखी दादरी(प्रदीप साहू): दादरी शहर के निचले इलाकों में जलभराव से बने हालात बेहाल हैं। जलभराव के कारण जहां लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
वहीं, डेंगू के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते महामारी फैलने का अंदेशा है। सरकार व अधिकारियों की नाकामी के कारण ऐसे हालात बने हैं। अगर ऐसा ही रहा तो यहां के लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान दादरी के कई क्षेत्रों में जलभराव का जायजा लेने पहुंचे तो उनके सामने स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा बयां की।
लोगों ने उनको बताया कि जलभराव के कारण बुरे हालात बने हुए हैं। सीवर ब्लाक होने के कारण गंदा पानी गलियों से होते हुए घरों तक पहुंच रहा है।
हालांकि, इस बारे अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। पूर्व मंत्री ने इस संबंध में और समाधान के बारे में बात की और कहा कि दादरी जिले में सरकार ध्यान नहीं दे रही है। यही कारण है कि आज बूरे हालात बने हुए हैं।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास जनस्वास्थ्य का महकमा है और उनको कई बार पत्र भी लिखे हैं। लेकिन इसके कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
सरकारी को विभाग में खाली पदों को भरने के साथ-साथ उचित समाधान करना चाहिए। अगर ऐसे ही हालात रहे तो मजबूरन लोगों को पलायन करना पड़ सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
