देश में तीसरी लहर की आहट, ओमिक्रॉन का आंकड़ा पहुंचा हजार के करीब

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन  की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 961  हो गई है, जिनमें दिल्ली 263 मरीजों के साथ1 स्थान पर है, वहीं महाराष्ट्र 252 मरीजों के साथ 2 स्थान पर है ।

 

ओमिक्रॉन के राज्यवार ताजा आंकड़े

 

भारत में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटो में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 4000 अधिक है, वहीं इस दौरान 268 लोगों की मौत दर्ज की गई है, बता दें कि देश में बुधवार को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे।

 

read also पाबंदियों के साथ करना होगा नए साल का स्वागत, न्यू ईयर पार्टियों पर लगी रोक

 

 

7  राज्यों में नाइट कर्फ्यू और मुंबई में धारा 144 लागू

कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों जैसै की  महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश ने नाई़ट कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आज से 7 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है।

 

तीसरी लहर की आशंका

ओमिक्रॉन ने देश में बहुत तेजी से  पैर पसार रहा है, मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से  बढ़ने लगे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन दो राज्यों  में एक  ही दिन में केस दोगुने हो गए हैं, मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ने लगे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन दो राज्यों में एक  ही दिन में केस दोगुने हो गए, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ, एक दिन में 2510 नए मामले आने से लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है, वहीं  राजधानी दिल्ली में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, एक दिन में 923 मामले आने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है, यहां संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया, वहीं  पंजाब राज्य में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है, वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए,  जबकि 238 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है, वहीं गुजरात 97 मामलों के साथ 3 स्थान पर है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *