नहीं रुक रहा बहराइच में भेड़ियों का आतंक, 70 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार

Wolves Terror Bahraich: 

Wolves Terror Bahraich:  उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को 70 साल की महिला पर ‘जंगली जानवर’ ने हमला कर दिया।घटना बारा बीघा गांव की है।ईएमओ डॉ. शाहिर ने कहा, “जंगली जानवर के काटने का मामला मिला है। 70 साल की महिला को जंगली जानवर ने काट लिया है। उसकी गर्दन और कान पर चोट के निशान हैं।”उन्होंने बताया कि महिला की हालत अब खतरे से बाहर है।

30 से ज्यादा गांव में फैली दहशत –  बहराइच में मार्च से ही इंसानों पर भेड़ियों के हमले की खबरें आ रही हैं।इससे पहले रविवार को भेड़िये के हमले की अलग-अलग घटनाओं में नौ साल का लड़का और एक शख्स घायल हो गया था।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 30 से ज्यादा गांवों के लोग पिछले डेढ़ महीने से भेड़ियों के आतंक में जी रहे हैं। इन भेड़ियों के हमलों में अब तक आठ लोग जान गंवा चुके हैं

Read Also- Sleep: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं ले रहे 8 घंटे से कम की नींद, हो सकती है ये बीमारियां

बहराइच के गांवों में भेड़िये का खौफ- जिला मजिस्ट्रेट ने भी इलाके में आतंक मचाने वाले भेड़ियों को पकड़ने की कोशिशों में बेहतर तालमेल बनाने के मकसद से इलाके का दौरा किया।अधिकारियों के मुताबिक पांच भेड़िये हैं, जिनमें से तीन को पकड़ लिया गया है। उनका कहना है कि बाकी दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए 11 टीमें तैनात की गई हैं।गांव वाले डर के साये में जीने को मजबूर हैं। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि वो जंगली भेड़ियों को पकड़ने और उनके आतंक को खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

Read Also: केसी त्यागी के इस्तीफे पर Tejashwi Yadav ने कसा तंज, बिहार में गरमाई सियासत

 ​​जिलाधिकारी ने जारी किया अलर्ट-  जिलाधिकारी  मोनिका रानी ने कहा जन जागरुकता के माध्यम से लोग जो हैं खुले में ना सोए, अपने घरों के अंदर सोए या फिर अंदर सोए। कुछ दिन तक एहतियात रखें। वन विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है उसमें सफलता भी मिलेगी और इसके साथ-साथ जो बाकी बचे हैं उन पर भी ड्रॉन से निगरानी की जा रही है और लगातार उसकी ट्रेकिंग की जा रही है। मुझे जल्दी ही उम्मीद है कि जब सभी लोग मिलकर काम करेंगे तो जल्द ही हम उन्हें पकड़ लेंगे।’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *