The Sabarmati Report: थ्रिलर ड्रामा “द साबरमती रिपोर्ट”, जो पहले तीन मई को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी अब 15 नवंबर को रिलीज रिलीज होगी। मेकर्स ने गुरुवार को जानकारी दी।सच्ची घटनाओं से प्रेरित हिंदी फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं।धीरज सरना ने “द साबरमती रिपोर्ट” का डायरेक्शन किया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है।
Read also-नवादा की घटना पर जीतन राम मांझी का फूटा गुस्सा, घटना के पीछे यादव समुदाय का …
सच 15 नवंबर को सामने आएगा- प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ज्वलंत सच 15 नवंबर को सामने आएगा! देखते रहिए! #साबरमती रिपोर्ट सिर्फ सिनेमाघरों में!”ये फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स परसेंट की गई है। जो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का प्रभाग है और विकिर फिल्म्स प्रोड्यूस है।मैसी की न्यू रिलीज “सेक्टर 36” है, राशी खन्ना की आखिरी बड़े स्क्रीन पर मौजूदगी “अरनमनई फोर” थी और रिद्धि डोगरा की “टाइगर थ्री” थी।
Read also-मद्रास हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश, कलवरायण हिल्स के लोगों को मुहैया कराए जाएं राशन कार्ड
दो बार टल चुकी है फिल्म की रिलीज डेट-आपको बता दें कि फिल्म की रीलिज डेट दो बार टल चुकी है। इससे पहले ये मूवी मई 2024 और 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की गई। हालांकि, दोनों ही तारीखों पर यह फिल्म पर्दे पर नहीं आ सकी। फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं।