अमन पांडेय – पठान का बेसब्री से इंतजार करने वालों का तो इंतजार अब खत्म हो गया है, पठान को रिलीज से पहले विवादों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही कुछ धार्मिक संगठन के लोगों ने इसपर नाराजगी जताईकी भगवा बिकनी को लेकर भी फिल्म का काफी विरोध हुआ ।विवादों के बाद ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि पठान में कुछ बदलाव किए गए हैं. हालांकि, विवादों के बीच शाहरुख को उनके फैंस का बेशुमार सपोर्ट और प्यार मिल रहा है । Pathaan trailer
बता दे कि पठान की रिलीज से 15 दिन पहले शाहरुख और दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फैंस संग शेयर कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देखने लायक है।पावर पैक्ड एक्शन मोड में शाहरुख को देखकर फैंस किंग खान से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
पठान में शाहरुख खान एक सोल्जर बने हैं।वे आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे. जॉन अब्राहम भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। लेकिन किंग खान उनके इन इरादों को पूरा नहीं होने देंगे।अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है ट्रेलर फुल एक्शन से भरपूर है.।शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के बीच की खूंखार जंग कुछ ही सेंकेड्स में आप में जोश भर देती है और शाहरुख का डायलॉग पठान तो आएगा …साथ मे पटाके भी लाएगा…बस शाहरुख के इतना कहने पर ही आप उन्हें दिल दे बैठेंगे।
Read Also – उर्फी के दादाजी हैं जावेद अख्तर! लोगों ने जमकर किया रिएक्ट, अरे दादा जी जरा पोती को समझाओ बहुत बिगड़ गयी है।’
पठान के ट्रेलर में शाहरुख को दनदार एक्शन अवतार में देखने के बाद फैन्स के लिए फिल्म का इंतजार करना भी भारी हो गया है । शाहरुख के किलर एक्शन के साथ उुनके लुक्स , फिजिक्स और दीपिका संग रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है। ट्रेलर देखकर तो लग रहा कि शाहरुख नए साल में बड़ा धमाका करने वाले हैं।
शाहरुख खान पठान फिल्म से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म के पावरफुल ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंड डबल कर दी है. अब देखते हैं कि रिलीज के बाद पठान को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
