MLC चुनाव में सपा का बड़ा दांव, बीजेपी को टक्कर देने के लिए है तैयार

UP MLC Election 2023, MLC चुनाव में सपा का बड़ा दांव, बीजेपी को टक्कर देने ....

(अमन पांडेय ): उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले पांच विधान परिषद (एमएलसी ) सीटों के लिए 30 जनवरी को चुनाव हैं, जिसके लिए नामांकन जारी है। दो शिक्षक और तीन स्नातक कोटे की एमएलसी सीटों के लिए बीजेपी और सपा ने अपने अपने पत्ते खोल दिए है, लेकिन शिक्षक गुट और निर्दलीय कैंडिडेट के उतरने से मुकाबला रोचक होने जा रहा है सत्ताधारी बीजेपी के सामने अपनी जीती हुई सीटों को बचाए रखने की चुनौती है तो सपा अपना कब्जा जमाने के लिए बेताब है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर पांच एमएलसी  सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम तय किए गए है । स्नातक एमएलसी कोटे की बरेली मुरादाबाद सीट से जयपाल सिंह व्यस्त, कानपुर उन्नाव सीट से अरुण पाठक, गोरखपुर फैजाबाद सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रत्याशी बनाया है ।इस तरह शिक्षक कोटे की कानपुर उन्नाव सीट के लिए वेणु रंजन भदौरिया और झांसी प्रयागराज क्षेत्र से डॉ बाबूलाल तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे। स्नातक कोटे की गोरखपुर-फैजाबाद सीट से करुणा कांत मौर्य, मुरादाबाद-बरेली सीट से शिव प्रताप सिंह और कानपुर-उन्नाव सीट से कमलेश यादव को टिकट दिया है तो शिक्षक कोटे की इलाहाबाद-झांसी सीट से एसपी सिंह और कानपुर-उन्नाव सीट से प्रियंका को उम्मीदवार घोषित कर रखा है। सपा हर जिले में दो नेताओं को अपने उम्मीदवारों के जीतने का जिम्मा सौंपा है।

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर देवेंद्र प्रताप सिंह, विपिन विहारी शुक्ला, अविनाश प्रताप, सरजू प्रसाद धर दुबे और अखंड प्रताप सिंह नामांकन कर रखे हैं।शिक्षक कोटे की कानपुर-उन्नाव सीट पर दिवाकर मिश्रा और भुवनेश भूषण ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। कानपुर खंड स्नातक से निर्दलीय नेहा सिंह, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और राजेश कुमार अहिरवार मैदान में है। स्नातक कोटे की बरेली-मुरादाबाद खंड से निर्दलीय डॉ. हरिओम बादल, राम कृष्ण शर्मा, अशोक कुमार राठौर, शमीम बानो और इमरान अहमद किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय विनोद कुमार मैदान में है।

Read Also जोशीमठ से बड़ी खबर: जमीदोज़ होंगी क्षतिग्रस्त इमारतें, अनाउंसमेंट कर लोगों को हटाया

एमएलसी चुनाव में बीजेपी अपनी तीनों सीटों को बचाए रखने और शिक्षक कोटे ही दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से मोर्चेबंदी कर रखी है। पार्टी  ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को संयोजक और प्रदेश मंत्री संजय राय, एमएलसी श्री चंद्र शर्मा व अजय सिंह को सह-संयोजक घोषित कर रखा है। भाजपा की इस टीम ने 39 जिलों में दौरा कर मतदाता सूची में अपने वोटर जोड़ने के साथ हर पोलिंग सेंटर में भी संयोजक बना रखे हैं। वहीं, एमएलसी की शिक्षक सीटों के चुनाव के लिए शर्मा और चंदेल गुट भी अपनी समीकरण बनाने में जुटा है। सपा भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में किस्मत आजमा  रही है। सभी पांचों एमएलसी सीटों पर जीत का परचम फहराने के लिए अखिलेश यादव ने अपने बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिलेवार प्रभारी नियुक्त किया  है।प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य, लालजी वर्मा, अंबिका चौधरी, अनूप सांडा, मो. ताहिर और माता प्रसाद पांडेय जैसे दिग्गज नेताओं को कमान सौंपी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *