दिल्ली(कुणाल शर्मा की रिपोर्ट): राजधानी दिल्ली में बीते दिन शुक्रवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते मौसम एक बार फिर सुहावना बना हुआ है।वही दिल्ली के तापमान मे भी गिरवट दर्ज की जा रही है और बारिश के कारण एक बार फिर गर्मी से भी लोगो को राहत भी मिल रही है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट ली है। बीते दिन शुक्रवार से दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली का तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। वहीं बारिश के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत भी मिल रही है। इसी कड़ी में लोगों ने कहा कि बीते कई दिनों पहले राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी जिसके कारण दिल्लीवासियों को राहत मिली थी लेकिन फिर एक बार तापमान बढ़ता हुआ नजर आरहा था जिसके कारण तमाम परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही थी। लेकिन एक बार फिर अब मौसम ने अपने करवट ली है और दिल्ली में फिर रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई भी नजर आ रही है।
Read also: आदिपुरुष को मिल रहा है समर्थन तो कहीं उड़ने लगी है फिल्म की धज्जियां
वहीं दूसरी और लोगों ने कहा कि बारिश के चलते एक तरफ गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को आने जाने में थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.जो लोग फील्ड का काम करते हैं और दोपहिया वाहनों पर घूमते हैं उन्हें अपने स्थानों तक आने जाने में परेशानियां हो रही है। लेकिन लोगों ने यह भी कहा कि एक तरफ थोड़ी बहुत परेशानी है तों बारिश के चलते गर्मी से भी राहत मिल रही है। बीते दिनों पहले दिल्ली का तापमान बढ़ने के कारण तमाम लोग गर्मी से बचने के लिए कई उपाय भी करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन लोगों ने यह भी कहा कि अगर मौसम ऐसा ही सुहावना बना रहा तो जल्द ही ठंडक भी अपनी दस्तक दे सकती है।
बहराल एक बार फिर दिल्ली में मौसम बदलने को लेकर मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की आगामी 2 से 3 दिनों तक दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होंगी.जिसके कारण तापमान 30 डिग्री से कम ही बना रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

