वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की दिसंबर, 2024 में कुल वाहन बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 69,768 इकाई हो गई। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दिसंबर महीने के बिक्री आंकड़ों की सूचना दी है। वहीं पिछले साल दिसंबर, 2023 में कंपनी ने कुल 60,188 वाहन बेचे थे।
Read Also: पुजारी-ग्रंथी योजना पर गरमाई सियासत, AAP सांसद ने BJP पर लगाए आरोप
M&M के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा कि पिछले महीने कंपनी ने 41,424 यात्री वाहनों की बिक्री की जो एक साल पहले की समान अवधि के 35,174 के आंकड़े की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। नाकरा ने कहा, ‘‘साल 2024 का समापन हमारे लिए शानदार रहा। हम वाहन क्षेत्र में डाऊ जोंस सस्टेनेबिलिटी सूचकांक का वैश्विक अगुवा दर्जा पाने वाली इकलौती भारतीय कंपनी बन गए।’’
Read Also: Politics: अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को पत्र लिख BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप,गरमाई सियासत
विजय नाकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने M&M कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 22,943 इकाई हो गई। ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 22,019 इकाई रही लेकिन इसका निर्यात 17 प्रतिशत गिरकर 924 इकाई रहा।