Delhi’s Air Quality: दिल्ली में शनिवार सुबह हवा चलने से पॉल्यूशन कम हुआ। इससे एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ।एक्यूआई का हर घंटे अपडेट देने वाले ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह एक्यूआई 290 दर्ज किया गया जो खराब कैटेगरी में आता है। शुक्रवार सुबह एक्यूआई 362 था।जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।
Read also- Maharashtra में उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने इम्पोर्टेड माल’ टिप्पणी पर शाइना एनसी से माफी मांगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया। ये इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 88 फीसदी दर्ज की गई।मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने के आसार जताए हैं।
Read Also: PLA: भारत-चीन के सुलझते रिश्ते, किरेन रिजिजू ने चीन के सैनिकों से की बातचीत
पर्यावरण मंत्री ने कही ये बात- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली पर राजधानी के ज्यादातर लोगों ने पटाखे नहीं जलाए और वे इसके लिएलोगों का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पटाखे न जलाने की वजह से एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने में मदद मिली।
दिवाली में धूल नियंत्रण अभियान शुरु- राय ने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर लोगों ने पटाखों पर लगाए गए बैन को माना लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने पटाखे जलाए। उनका मानना है कि अगर लोग प्रतिबंध को पूरी तरह से मानते तो एयर क्वालिटी में और सुधार हो सकता था।राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी को बनाए रखने के लिए सरकार ने दिवाली पर खास धूल नियंत्रण अभियान भी शुरू किया।राय ने कहा कि हर विधानसभा सीट पर दो मोबाइल स्मॉग गन तैनात की गई थीं, जो धूल को कम करने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रही थीं।