(अजय पाल)DELHI WEATHER TODAY:दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है।सुबह से ही दिल्ली में आसमान में बादल छाए हुए है।मौमस विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।दिल्ली से सटे नोएडा में आज हल्की बूंदा बांदी हुई जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिली है।वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।वहीं दिल्ली-एनसीआर में अब तापमान में गिरावट लगातार देखने को मिल रही है।
Read also-सर्दियों में फटने लगे हैं होंठ और रूखेपन से हैं परेशान तो आजमाएं यह तरीका, सॉफ्ट हो जाएंगे Lips
दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड पड़ने लगी है तो वहीं आज राजधानी में हल्की बारिश भी हुई। बता दे कि हिमाचली क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश की आशंक है। बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया।वैसे दिल्ली में स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन प्रदूषण चरम पर है। रविवार को दिल्ली का AQI 300 के पार दर्ज किया गय़ा था।
जानिए दिल्ली का AQI – आपको बता दे कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के कई इलाकों का AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है । आज आईटीओ का एक्यूआई 410, मंदिर मार्ग पर 407,पंजाबी बाग पर 442, नॉर्थ कैंपस में 419, नेहरू नगर में 430, पटपड़गंज में 436 दर्ड किया गया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
