गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पर बोला बड़ा हमला

Pulwama attack,गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पर बोला बड़ा हमला....

Pulwama attack:जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्य पाल सत्यपाल मलिक ने कुछ दिन पहले ही पुलवामा हमले समेत कई मुद्दों पर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इसे लेकर देश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। विपक्षी कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल सत्यपाल मलिक के इस बयान को लेकर मौजूदा सरकार पर लगातार हमलावर है। सत्यपाल मिलक के खुलासों के बाद उन्हें मिले सीबीआई नोटिस को लेकर सवाल जवाब देने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाहन ने उनके उपर कई सारे सवाल खड़े किए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है। एक TV चैनल को दिए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के खुलासे से जुड़े सवाल पर कहा कि आपको उनसे ये भी पूछना चाहिए कि उनको ये सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही है? उन्होंने कहा कि अंतरात्मा उस वक्त क्यों नहीं जागृत होती जब लोग सत्ता में होते हैं।
अमित शाह ने सत्यपाल मलिक की विश्र्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिेए। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक की बात सही है तो गवर्नर रहते चुप क्यों थे? सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते इस विषय पर बोलना चाहिेए था।

Read also –क्या नाबालिक है अतीक-अशरफ हत्या कांड का आरोपी अरुण मौर्य? UP पुलिस कराएगी Age Identification Test

सत्यपाल मलिक ने क्या कहा था ?
जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन और पुलवामा हमले के समय़ वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान उस दौरान के गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी सवाल उठाए थे। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया था । उन्होंने दावा किया था कि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता और इसलिए सीआरपीएफ ने गृहमंत्रालय से एयरक्राफ्ट देने की मांग की थी जिसे मंत्रालय ने ठुकरा दिया था। मलिक ने कहा था कि सीआरपीएफ को बस पांच एयरक्राफ्ट की ही जरुरत थी लेकिन नहीं दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी बोला और कहा की पीएम ने हमें इस पर चुप रहने और किसी से कुछ भी न कहने को कहा था। सत्यपाल मलिक ने एनएस अजीत डोभाल का जिक्र करते हुए कहा था कि समझ आ गया था सरकार पूरा ब्लेम पाकिस्तान के ऊपर डालना चाहती है,जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा मिले। Pulwama attack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *