( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- बीते दिन अंतरिम बजट पर कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के दक्षिणी राज्यों के अलग देश के विवादास्पद बयान को लेकर आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी के हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी कहा कि ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संसद में आज कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान पर खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने 1 फरवरी को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सरकार पूरे देश से टैक्स वसूलती है और उसे उत्तर के राज्यों में बांट दिया जाता है। अगर ऐसा है तो दक्षिणी राज्यों का अलग देश बना देना चाहिए। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी शिवकुमार के भाई डीके सुरेश के इस बयान के बाद भाजपा सांसद हमलावर हो गए और इसे देश तोड़ने वाला बयान बताते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल दिया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश बयान मामले में कहा कि इसे एथिक्स कमेटी को भेजना चाहिए।
Read Also: झारखंड के मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा, सरकार और विपक्ष में हुआ वार-पलटवार !
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा सदन में इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सदन के बाहर कहा कि, “मंत्री ने जो किया वह हमारे लोकसभा के नियम के विरुद्ध है क्योंकि उन्होंने वह विषय उठाया जो संसद के बाहर का है, जिसकी बुनियाद मीडिया रिपोर्ट है। वहीं राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर देश को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया।
वहीं नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत एक है और एक रहेगा। देश को तोड़ने की बात करने वाला, चाहे वो किसी भी पार्टी में हो, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश के लिए जान दी है,कांग्रेस कभी देश तोड़ने की बात नहीं कर सकती।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
