Read also-MP Politics: कांग्रेस विधायक रजनीश ठाकुर का प्रशासन पर फूटा गुस्सा, गेहूं की बालियां दिखाकर जताया रोष
ये बात थी औऱ कभी-कभी जो बच्चे कलर लाते हैं, जरूरी नहीं है कि वो लोग उसको देखकर लाएं तो हो सकता है कैमिकल बेस्ड कोई कलर लेकर आएं, उसमें कांच के टुकड़े हों, या कुछ भी हो। तो जिस तरह से बच्चों को कलर डाला जाता है तो वो आंख में, कान में या स्कीन पे नुकसान पहुंचा सकता है। इसके लिए हम जिम्मेदार होते हैं।
Read also-Sports News: पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल बोले- मेरा सपना टेबल टेनिस के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाना है
पैरेंट्स भी हमें ये कहेंगे कि आपने क्यों नहीं ध्यान रखा तो इन सबको देखते हुए हमको ये लगा कि बच्चों को दूर रखकर और जब 12 को हम होली सेलिब्रेट करेंगे तो अच्छे से बताएंगे किस तरह से हम होली सेलिब्रेट करेंगे कि सेफ भी रहें औऱ अच्छे से होली का त्योहार भी मनाएं।”राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए सीबीएसई में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सिस्टर सिंथिया ने कहा कि अभिभावकों को भेजे गए नोटिस की गलत व्याख्या की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल की बुधवार को होली मनाने की योजना थी।