Jammu Politics: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे का दौर जारी है।विधानसभा में कार्यवाही के शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए। दरअसल आर्टिकल 370 को हटाये जाने के खिलाफ़ लाये गए प्रस्ताव को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ है।आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अनुच्छेद 370 की वापसी से जुड़े बैनर लहरा जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गए।इस दौरान सदन में जमकर धक्का-मुक्की हुई।स्थिति को बिगड़ता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।
Read also- केरल में सियासी सरगर्मी तेज, भूस्खलन पीड़ितों को खराब खाना मिलने से मचा हड़कंप
पूरे विवाद की शुरुआत इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख के अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाने के साथ हुई, जिसके बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई ।
Read also- दिल्ली में सियासत तेज, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस शुरु करेगी दिल्ली न्याय यात्रा’
बीजेपी विधायक आर्टिकल 370 से जुड़े प्रस्ताव को वापस लेने की मांग कर रहे थे वही हंगामे के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक कह रहे थे कि हमें हमारा हक दीजिए। 370 को दोबारा बहाल किया जाए। विधायकों के आमने-सामने आने के बाद मार्शलों को दखल देना पड़ा और इस बीच सदन की कार्रवाही स्थगित हो गई।
