Priyanka Gandhi News: कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों के साथ हुए व्यवहार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए।उन्होंने संसद परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और डोनाल्ड ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है…।’
Read also-हाथों में हथकड़ी, पैरों में जंजीर… विमान में चढ़ने से पहले यूएस बॉर्डर ने जारी किया खौफनाक वीडियो
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा।अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है। तस्वीरों में भारत वापस भेजे गए लोगों के हाथों में हथकड़ी देखी गई ।
Read also-SBI का तीसरी तिमाही में लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हुआ
प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद, कांग्रेस: बहुत सी बातें कही गईं कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं। मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया, क्या हम उन्हें लाने के लिए अपना जहाज नहीं भेज सकते थे। क्या लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करना चाहिए कि उन्हें हथकड़ी और जंजीरों में बांधकर वापस भेज दिया जाए।”
विपक्ष ने किया हंगामा- संसद में आज भी विपक्षी सांसदों का हंगामा और प्रदर्शन देखने को मिला है। विपक्षी दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर गुरुवार को सरकार की आलोचना की और प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। केसी वेणुगोपाल समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने आज संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है।