GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ के पहुंचा पार

GST collection, GST collection News, Business news Hindi, Business,Breaking news,abp News,GST Collection,goods and services tax,GST,GST Tax Collection,Tax,Nirmala Sitharaman,Finance Ministery,GST Collection

Record GST Collection- देश का सकल जीएसटी संग्रह अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.4 फीसदी ज्यादा है।घरेलू लेनदेन और आयात में मजबूत बढोतरी से ये संग्रह बढ़ा है।वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीएसटी संग्रह दो लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.Record GST Collection

Read also- Bus Accident: बस के खाई में गिरने से 5 की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल

मंत्रालय ने कहा कि  सकल वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। ये सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की उल्लेखनीय बढोतरी को दर्शाता है, जो घरेलू लेनदेन (13.4 प्रतिशत की वृद्धि) और आयात (8.3 प्रतिशत की वृद्धि) में मजबूत वृद्धि के दम पर मुमकिन हो पाया।

पिछले साल ये संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था, जबकि अप्रैल 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये था। ‘रिफंड’ के बाद अप्रैल 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी मियाद के मुकाबले में 17.1 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है।

Read also- Panic Disorder: ऐसे लोग होते हैं पैनिक डिसऑर्डर के शिकार, जानें इसके लक्षण और उपचार..

अप्रैल में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 43,846 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 37,826 करोड़ रुपये शामिल हैं.उपकर संग्रह 13,260 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1,008 करोड़ रुपये शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *