RCB Victory Parade: आरसीबी विक्ट्री परेड से पहले बेंगलुरु से दर्दनाक खबर सामने आई। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई।इस भगदड़ में महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आईपीएल में इतिहास रचते हुए आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हरा दिया। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसे के पीछे की वजह आयोजकों की लापरवाही बताई जा रही है।थोड़ी देर में कर्नाटक विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी परेड निकलने वाली है।
Read Also: 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी का सामना कर BSF के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा पर दे रहे हैं पहरा
Read also- Punjab: अमृतसर में ऑनर किलिंग से मची सनसनी, पिता ने बेटी और प्रेमी को उतारा मौत के घाट
आरसीबी ने जीता खिताब- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल में खिताबी जीत के बाद सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की तादाद में आरसीबी फैंस पहुंचे थे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटे।
सामने आये कुछ वीडियो में पुलिस को घायलों और बेहोश हुए लोगों को पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है। आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
