नई दिल्ली(देवेश कुमार): पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल, व्यापारी संजीव अरोड़ा और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा या संसद के ऊपरी सदन के लिए आप की तरफ से नामांकन दाखिल किया। नौ अप्रैल को राज्यसभा की पांच सीटें खाली होंगी और 31 मार्च को चुनाव के लिए नाम जमा करने हैं।
आम आदमी पार्टी पंजाब से डॉ. संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित करेगी। संदीप पाठक की बात करें, तो उन्होंने पंजाब में पार्टी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
अशोक मित्तल भी पंजाब से राज्यसभा जाएंगे, आम आदमी पार्टी ने मित्तल के नाम पर मोहर लगाई है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं अशोक मित्तल। शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम और समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। राघव चड्ढा, संदीप पाठक और हरभजन सिंह के बाद यह चौथा नाम तय हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

