गाजियाबाद धर्म परिवर्तन के मामले में एक गिरफ्तार

(Ghaziabad Religion Conversion )- गाजियाबाद में फिर धर्मांतरण कराने के आरोप में एक युवक कों पुलिस ने गिरफ्तार किया है  छात्र के धर्मांतरण के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र को हापुड़ से गिरफ्तार किया है आपको बता दें महेंद्र वही व्यक्ति है जो कि इस पूरे मामले का मास्टर माइंड है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह   बेथहलम गॉस्पल नामक एक ट्रस्ट चलाता है जिसके माध्यम से ही लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बता कर उन्हें ईसाई धर्म की तरफ धकेलने का काम किया जाता है पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि महेंद्र के पास हर महीने 50000 से लेकर ₹100000 उसके अकाउंट में आया करते थे Ghaziabad Religion Conversion
जिनको वह तकरीबन 15 लोगों के बीच में बांटा गया करता था ईसाई धर्म के बारे में बताते हुए वह लोगों को धर्म अपनाने की बात कहा करता था साथ ही पैसों का प्रलोभन भी दिया करता था इसके लिए महेंद्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपना टारगेट बनाया करता था 3 दिन पहले मोदी का थाना क्षेत्र के रहने वाले आशीष ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पड़ोस में रहने वाले युवक और उसकी मां को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो उसमें महेंद्र का नाम सामने आया हालांकि पुलिस ने अभी बताया कि जो भी लोग ईसाई धर्म को अपना चुके हैं

Read also –पुलबंगश गुरुद्वारा दंगा: कोर्ट 39 साल बाद जगदीश टाइटलर को आरोपी के रूप में समान जारी किया

आधिकारिक तौर पर वह अभी भी ईसाई धर्म को नहीं अपनाए हुए हैं खुद को हिंदू बताते हुए ईसाई धर्म के तमाम प्रथाओं को मानते हैं और उनका अनुपालन करते हैं एसी पी मोदीनगर ने यह भी बताया कि महेंद्र के संपर्क में तकरीबन डेढ़ सौ ऐसी और लोग हैं जो इसके संपर्क में थे और अपना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार के प्रभाव में आकर वह धर्म परिवर्तन करने वाले थे पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल परत दर परत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *