IIT दिल्ली की Alumni मीट में शामिल हुए ये दिग्गज उघोगपति, युवाओं को दिए ये मोटिवेशनल संदेश

IIT Delhi Alumni Association: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी ) दिल्ली को उत्कृष्ट बनाने में संस्थान के एलुमनाई भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा हैं। आईआईटी दिल्ली ने हाल में Alumni Association के सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में जोमैटो, पॉलिसी बाज़ार और Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया। कारदेखो कंपनी के सीईओ और एक प्रमुख निवेशक अमित जैन और रैबिट.एआई के ( Founder of Rabbit.AI ) दूरदर्शी संस्थापक हरनीत सिंह भी मौजूद रहे।

आईआईटी ने पेश की मिसाल- देश की राजधानी दिल्ली स्टार्टअप कैपिटल बन चुकी है और आईआईटी दिल्ली बीते कुछ सालों  में तेजी से स्टार्टअप्स का हब बनकर उभरी। आईआईटी दिल्ली से निकले स्टूडेंट्स देश-विदेश में कई स्टार्टअप्स चला रहे हैं ।हाल के कुछ सालों में  IIT Delhi स्टार्टअप का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।जो भारत समेत दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर रही है।आईआईटी दिल्ली  दुनिया भर में सबसे अधिक सफल स्टार्टअप का निर्माण करता है।

Read also-मनु, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

आईआईटी ने किया 25वीं वर्षगांठ का आयोजन – बता दें कि हाल में आईआईटी दिल्ली ने अपने 1999 बैच की 25वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य सफल स्टार्टअप को बढ़ावा देना और वैश्विक बाजार में उद्यमिता के क्षेत्र में एक नई पीढ़ी के लीडर्स को तैयार करना और मार्गदर्शन करना है।आईआईटी दिल्ली से निकले दिग्गज सिर्फ नौकरी करने वाले नहीं बल्कि दुनिया के  बड़े उद्यमियों में अपनी पहचान बना रहे है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उद्योग जगत के प्रमुख शख्सियतों की उपस्थिति रही, जिनमें सीईओ अमित जैन और Rabbitt.AI के संस्थापक हरनीत सिंह भी मौजूद रहे।Amit Jain, जो Shark Tank India पर एक प्रमुख शार्क के रूप में प्रसिद्ध हैं जो स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए भी जाने जाते हैं।

Read also-मामूली कहासुनी का दर्दनाक अंत… 2 युवकों की हत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर की न्याय की मांग

युवाओं को दिए ये मोटिवेशनल संदेश- शार्क टैंक इंडिया पर एक प्रमुख शार्क के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाने वाले अमित जैन को विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स के रणनीतिक समर्थन के लिए भी जाना जाता है। वे नवाचार को बढ़ावा देते हैं और प्रतिभा का पोषण करते हैं, उभरते उद्योगों को पनपने और सफल होने के लिए सशक्त बनाते हैं। आईआईटी दिल्ली की यह पहल एक जीवंत स्टार्टअप समुदाय के निर्माण और अपने पूर्व छात्रों को व्यापार जगत में प्रभावशाली नेता बनने के लिए सशक्त बनाने के लिए अपने निरंतर समर्पण को रेखांकित करती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *