(अजय पाल) Anantnag Martyr Colonel Manpreet Singh Funeral: अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का मोहाली के मुल्लापुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें शहीद मनप्रीत सिंह के छह साल का बेटा उन्हें सलामी देता हुआ दिखाइ दे रहा है। इस दौरान मनप्रीत की दो साल की बेटी भी मौजूद रही। नम आखों से शहीद को अंतिम विदाइ दी गयी।
Read also-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: राजस्थान को महिला विरोधी सरकार से मुक्त कराएंगे
वीडियो में दिख रहे शहीद के दोनों बच्चों के चेहरे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन मासूमों को ये नहीं पता कि आखिर हुआ क्या है। इस दौरान गांव और आसपास के इलाकों के लोग भी शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए उनके घर जुटे थे। शहीद के पार्थिव शरीर के पास कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी, बहन, मां और परिवार के अन्य सदस्य रहे ।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी -बता दे कि 19 राष्ट्रीय राइफल्स 19 RR के कमांडिंग अफसर और सेना मेडल (वीरता) से अलंकृत 41 साल के कर्नल मनप्रीत सिंह बुधवार रात आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

