पिछले कई दिनों से बागेश्र्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र स्वामी फिर से सवालों के घेरे में आ गए हैं। लेकिन इस बार बात उनके छोटे भाई को लेकर थी। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो किसी शादी समारोह में डीजे बजाने पर तमंचा लहराते हुए धमकी दे रहा था। इतना ही नहीं शास्त्री का छोटा भाई शालीग्राम गाली गलौज भी करता हुआ नजर आया। हाथ में कट्टा.. मुंह में सीगरेट ने तो धीरेंद्र शास्त्री को लोगों के निशाने पर ला दिया। भाई की इस करतूत पर धीरेंद्र शास्त्री पर लोगों ने सीधा सवाल किया किया कि दुनिया को प्रवचन देने वाले शास्त्री जी अब भाई की गुंडागर्दी पर चुप क्यों हैं।
लंबी चुप्पी के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भाई की हरकत पर सफाई देते हुए दो टूक जवाब दिया है। उन्होने कहां कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। हम सनातन धर्म के लिए बनाए गए अपने लक्ष्यों को ऐसे पारिवारिक बंधनों को बाधा नही बनने देंगे। हम गलत के साथ नही हैं और ना ही आगे होंगे ,कानून इसकी निष्पक्षता औऱ गहराई से जांच करें। हम कतई गलत नही है इस विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व औऱ श्री बाला जी की सेवा में लगे रहेंगे। इस लिए बेहतर होगा इस मसले को हमसे न जोड़ा जाए। देश में संविधान है। जो जैसा करेगा वैसा भरेगा हम सत्य के साथ हैं।
Read also: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरु !
तो वहीं इस पूरे मामले पर लोगों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री को डर है कि कहाी उनकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव न पड़ें इस लिए वो कैसे भी करके पल्ला झाड़ने में लगे हुए है। मामलें की जांच में पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
