मां बेटे के बीच की एक ऐसी तस्वीर सामने निकलकर आ रही है जो सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां शिक्षक बनकर अपने बेटे को पढ़ा रही है लेकिन छोटा सा बेहद ही मासूम बच्चा रोते हुए किस तरह से बार बार अपनी मां से तुतलाती आवाज में ये बोलता नजर आ रहा है कि आप मारेंगी ,,, आप मारेंगी ,फिर कहता है कि नहीं मारेंगी न .. ये पूरा माजरा हर किसी का मन मोह ले रहा है, एक तरफ बच्चें के प्रति मां का प्यार झलक रहा है तो वहीं मासूम की मासूमियत की मार्मिकता दिखाई दे रही है । ये खूबसूरत सा नजारा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है साथ ही इसे खूब पंसद भी किया जा रहा। तो आइए नजर जालते हैं इस वीडियो पर…. Today viral news
“दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता।”माँ और उसके बच्चे के प्रति प्यार और मासूमियत से भरी इस मार्मिक वीडियो को अवश्य देखिए… pic.twitter.com/OpHSC43fx9
— Virender Sindhu (@Virendersindhu) December 24, 2022
Read also:मर्डर या सुसाइड सुलझेगी गुत्थी, तुनिषा सुसाइड में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार
मां और मासूम की की ये छवि इस बात की गवाह इस पूरी कायनात में सिर्फ मां ही एक ऐसी सख्ससियत होती है जो अपने बच्चो की जरूरत के हिसाब से अलग अलग किरदार निभा सकती हैं लेकिन एक मां के लिए कोई भी मां जैसी किरदार नहीं निभा सकता हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
