AAP News– आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को कहा कि इस साल दिल्ली में पिछले आठ सालों के मुकाबले सबसे बेहतर हवा है।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं की वजह से पिछले तीन दिनों में दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज की गई।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केजरीवाल अकेले ऐसे नेता हैं जो प्रदूषण के खिलाफ शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कदम उठाते रहे और इसी वजह से इस साल दिल्ली में आठ सालों में सबसे बेहतर हवा है | दिल्ली-एनसीआर में लगातार छठे दिन जहरीली धुंध छाई रही, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई।
Read Also-राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘अक्षत पूजा’
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में इस बार 31 फीसदी प्रदूषण कम हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी संसद में पेश अपने आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात को माना है कि 2022-23 में दिल्ली में इस बार पिछले आठ सालों में सबसे बेहतर हवा है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार, राजधानी में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर होता है, जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
