एनिमल और सैम बहादुर की रिलीज को एक दिन बाकी, लेकिन नहीं थका है टाइगर, कर ली है इतनी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 18: टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज हुई थी, जिसने पहले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन हफ्तेभर बाद वर्ल्डकप का फाइनल होने के चलते सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद कमाई इतनी कम देखने को मिली कि लोग सवाल करने लगे कि टाइगर 3 सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर पाएगी या नहीं. वहीं अब 1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते यह सवाल एक बार फिर उठ गया है।

दरअसल, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, 18वें दिन टाइगर 3 ने केवल 2 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है, जिसके बाद भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 278.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड सलमान खान स्टारर ने 449.3 कलेक्शन दुनियाभर में और इंडिया ग्रॉस 331.3 करोड़ हआ है.

Read also –दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, एयर क्वालिटी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

17 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़ और 17वें दिन 2.05 करोड़ की कमाई भारत में की थी.

बता दें, 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है, जो एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. जबकि इस फिल्म से टक्कर लेने विक्की कौशल की सैम बहादुर आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *