हरियाणा के पंचकूला में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को होने वाली बैठक से पहले बीजेपी ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। नायब सैनी, मोहन लाल बड़ौली समेत सभी विधायक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर बैठक में शामिल हो रहे हैं।
Read Also: हरियाणा में आज चुना जाएगा BJP के विधायक दल का नेता, 17 को है भव्य शपथ ग्रहण समारोह
BJP विधायक दल की अहम बैठक में शामिल होने के लिए पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में नायब सैनी, मोहन लाल बड़ौली, तेजपाल तंवर, सतीश पूनिया, श्रुति चौधरी, महिपाल ढांडा, तेजपाल तंवर, मूलचंद शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रमोद विज, अनिल विज समेत तमाम नेता और विधायक पहुंच गए हैं। ये बैठक कुछ ही देर में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और मोहन यादव की मौजूदगी में होने जा रही है। इस बैठक में BJP के विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। शीर्ष नेताओं के बयानों से उम्मीद यही लगाई जा रही है कि नायब सैनी को ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
Read Also: UP: आगरा नगर निगम की अनोखी पहल, कलाकारों ने कबाड़ से बनाईं कमाल की कलाकृतियां
आपको बता दें, पंचकमल कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस साल मार्च में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर की जगह लेने वाले नायब सिंह सैनी ही इस बार के चुनाव में CM फेस रहे। हरियाणा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी के नेतृत्व में लड़ा गया। वहीं BJP विधायक दल की बैठक को लेकर प्रदेश BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि आज की मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और कल यानी 17 अक्टूबर को पंचकूला में ही भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter