( प्रियांशी श्रीवास्तव ): दिल्ली में हुए श्रद्धा क़त्लकांड के कातिल आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट आज फिर से होगा। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट दिल्ली के रोहणी की फॉरेंसिक साइंस लैब में ही किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आफताब से पूछे गए कई सवालों के जवाब से कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है जो श्रद्धा क़त्लकांड की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं। बता दें कि दो बार आफ़ताब का पॉलीग्राफ़ टेस्ट हो चुका है। लेकिन शातिर आफताब दोनों बार हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में जांच अफसरों को गुमराह ही करता रहा। लिहाज़ा आज फिर से आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के राउंड थ्री का सामना करना पड़ेगा। Shraddha Murder Case details,
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को मंगलवार को फिर दिल्ली के रोहिणी स्थित FSL दफ्तर लाया जाएगा। एफएसएल के अडिशनल डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता का कहना है कि आज एक बार फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। उम्मीद है कि ये आखिरी सेशन होगा।
Read also:श्रद्धा मर्डर केस में मुख्य आरोपी आफताब के वैन पर हुआ हमला
जैसा कि कल सोमवार यानि 28 नवंबर को आफताब की जेल वैन पर हुए हमले के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन से आफताब की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल से बाहर ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन की होती है इसलिए थर्ड बटालियन से कहा गया है कि आफताब को बाहर ले जाने और वापस लाने के दौरान उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

