Aaj ka Mausam: देश के अधिकतर राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन अब देश के कुछ हिस्सों में फिर से लू का दौर शुरू होने की आशंका है। IMD ने कहा कि 14 मई यानी की कल मंगलवार तक पूर्व और मध्य भारत में तूफान, बिजली और तेज हवाओं की संभावना है। IMD का अनुमान है कि मौसम 16 मई तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में रहेगा। 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव का दौर शुरू हो सकता है। Aaj ka Mausam:
Read Also: Fourth Phase Voting: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में वोटिंग जारी
बता दें, मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान की उम्मीद है। IMD के अनुसार आज दिल्ली में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। फिर आसमान साफ हो सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्लीवासियों को अब बारिश के बाद 40 डिग्री से अधिक तापमान का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है, खासकर दिल्ली-एनसीआर में। दिल्ली में इस पूरे हफ्ते 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान रह सकता है। न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Read Also: Fourth Phase Voting: बिहार की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी
अगले 24 घंटों में मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की उम्मीद है, साथ ही केरल, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाकों और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी हो सकती हैं। पश्चिमी हिमालय के सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा हल्की से मध्यम बारिश बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में हल्की धूल भरी बारिश और गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitterw