मिशन-2024 की तैयारी में जुटी BJP जल्द जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मिशन-2024 की तैयारी में जुटी BJP जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। गुरुवार रात BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। BJP ने पहली लिस्ट में 100 से ज्यादा प्रमुख उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है।

BJP ने 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की फाइनल

आपको बता दें, मिशन-2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP ने अपने 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल कर ली है। गुरुवार देर रात तक BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए। पहले यह बैठक गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे होनी थी लेकिन गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीएम मोदी से उनके आवास पर भी बैठक काफी लंबी चली। पीएम मोदी रात 11 बजे केंद्रीय कार्यालय पर आए थे और सुबह 3:30 के करीब निकले।

BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट पर विस्तार से मंथन हुआ है। सूत्रों के मुताबिक करीब पहली लिस्ट में 155 सीटों पर चर्चा हुई है इनमें करीब 120 सीटों पर नाम तय हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से, राजनाथ सिंह के लखनऊ से चुनाव लड़ने समेत कई प्रमुख चेहरों के नाम तय कर लिए गए हैं।

देर रात तक चली BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई है उनमें प्रमुख तौर पर यूपी, एमपी, गुजरात, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, केरल समेत प्रदेश शामिल रहे हैं। वहीं राज्यसभा में रहे कई केंद्रीय मंत्रियों के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाए हैं, इनमें निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, सर्बानंद सोनोवाल और वी. मुरलीधरन समेत कई प्रमुख चेहरों के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं।

Read Also: Himachal Politics: हिमाचल में सियासी जंग पर अभी नहीं लगा विराम, क्या इशारा कर रहे विक्रमादित्य सिंह के तेवर ?

तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं नए चेहरों, महिलाओं, युवाओं को आगे कर BJP मिशन 2024 को साधने में जुटी है। कई राज्यों में सेलिब्रिटीज को भी चुनाव मैदान में उतर जाएगा। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के मुकाबले BJP भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है।

लोकसभा के इस चुनावी मुकाबले में BJP के कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं। दिल्ली में कम से कम तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। हालांकि रणनीति के तहत ज्यादा ओबीसी सांसदों के टिकट नहीं काटे जाएंगे।

उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए BJP ने काफी गहरा मंथन और तैयारी की है। नमो ऐप पर जनता से सांसदों के बारे में फीडबैक लिया गया है। वहीं सर्वे के जरिये लोगों से उनके क्षेत्र में तीन सर्वाधिक लोकप्रिय BJP नेताओं के नाम पूछे गए है। BJP सांसदों से पिछले दो सालों में किए गए उनके काम के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है जबकि सर्वेक्षण करने वाली एजेंसियों से हर संसदीय क्षेत्र की रिपोर्ट मांगी गई। BJP शासित राज्यों में हर संसदीय क्षेत्र में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई और इसके साथ ही आरएसएस का फीडबैक भी लिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *