पीएम मोदी 28 अगस्त को हरियाणा में वर्चुअल माध्यम से मारुति समूह के नए प्लांट की आधारशिला रखेंगे

Total tv Haryana, पीएम मोदी 28 अगस्त को हरियाणा में वर्चुअल माध्यम से मारुति.....

(प्रदीप कुमार): पीएम मोदी हरियाणा के सोनीपत में मारुति उद्योग समूह के नए प्लांट की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी द्वारा मारुति समूह के इस नए प्लांट की आधारशिला 28 अगस्त को रखी जाएगी। मारुति समूह का यह तीसरा प्लांट है। वहीं आधारशिला कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा।

सोनीपत के खरखौदा में स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में बनाए जाने वाले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट के लिए भूमि के आवंटन को लेकर हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड/सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक एमओयू 19 मई को हुआ था।

इसके तहत खरखौदा में क्रमश 800 एकड़ और 100 एकड़ भूमि पर मारुति के नए प्लांट स्थापित किए जाने हैं। यानि कुल प्लांट का विस्तार 900 एकड़ में है। इसके लिए कंपनी ने हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के साथ करार किया है। हरियाणा में यह दूसरा मौका है जब मारुति अपना विस्तार करने जा रही है। करीब 40 साल पहले हुए एमओयू के बाद मारुति ने गुरुग्राम में अपना यूनिट लगाया था।

Read also: अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मारुति समूह के तीसरे प्लांट के लिए कंपनी भारी निवेश कर रही है। नए प्लांट के लिए 2400 करोड़ की जमीन ली गई है और 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। सोनीपत के खरखौदा में लगने वाला मारुति का नया प्लांट एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर दूर, रेलवे स्टेशन और एनएच से 18 किमी दूर है तथा केएमपी से भी इसका लिंक है।

अनुमान है कि हरियाणा में मारुति के नए प्लांट से करीब 13 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार हर दिन रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के बढ़ते प्रभाव और भविष्यत की संभावनाओं को ध्यान में रखकर कई अहम फैसले लिए जा रहे है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *