Aligarh News: भारत के ताला और हार्डवेयर उद्योग केंद्र के तौर पर मशहूर उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ भी तुर्किए से आयातित वस्तुओं के बहिष्कार में शामिल हो गया है।भारत-पाकिस्तान के हालिया सैन्य टकराव के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को समर्थन दिया था, जिसके बाद अलीगढ़ के व्यापारियों ने उसके रुख को विश्वासघात बताया है और तुर्किए से सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया है।अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने तुर्कीए के साथ सभी तरह के व्यापार को पूरी तरह से रोक दिया है और वो पूरे देश के व्यापार जगत से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं।
Read also- CBSE Board Result: 12वीं में बेटे के 60 फीसदी अंक आने पर अलीगढ़ के BSA ने किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तुर्किए की ओर से पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के बाद पूरे देश में तुर्किए के सामान और वहां के पर्यटन के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है।अलीगढ़ ही नहीं देश भर में फल, संगमरमर और आभूषण जैसे क्षेत्रों के व्यापारियों ने भी तुर्किए से आयातित सामान को बेचना बंद कर दिया है।ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप और आईक्सिगो ने भी तुर्किए की यात्रा न करने की सलाह जारी की है।