Banda News: बांदा जिले के बिसंडा इलाके के बड़ागांव गांव में 40 वर्षीय अनिल पटेल कुएं में गिरकर अपनी जान गंवा बैठे। उसे बचाने की कोशिश में दो अन्य लोग संदीप वर्मा (19) और बाला वर्मा (21) की भी यही हालत हो गई। पुलिस को संदेह है कि कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण उनकी मौत हुई होगी।बांदा के एएसपी शिवराज ने पीटीआई वीडियो को बताया कि ये घटना बिसंडा इलाके के बड़ागांव में हुई जब अनिल पटेल (40) अपने खेत के कुएं में फिसल कर गिर गए और बेहोश हो गए।
Read also-अमेरिका में पीएम मोदी: न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री से मिलने से पहले भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर
कुएं में जहरीली गैस थी- शिवराज ने कहा कि संदीप वर्मा और बाला वर्मा पटेल को बचाने के लिए कुएं के अंदर गए लेकिन वे भी बेहोश हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया।उन्होंने बताया कि तीनों को कुएं से निकालकर इलाज के लिए बांदा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि कीचड़ भरे कुएं में जहरीली गैस थी, जिसके कारण उनकी मौत हुई।उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और इससे मौत की असली वजह का पता चल जाएगा।