Delhi Sewer Accident: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से दर्दनाक खबर सामने आई बता दें कि बीते शुक्रवार को आठ साल का बच्चा प्लाईवुड से ढके सीवर में गिर गया। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे के मां-बाप उसे स्कूल छोड़ने जा रहे थे।बच्चे ने जैसे ही सीवर के ढक्कन पर पैर रखा, वो अचानक उसमें गिर गया। बच्चे के माता-पिता ने बताया कि सीवर का ढक्कन लकड़ी के प्लाईवुड बोर्ड से ढका हुआ था।
Read Also: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को करेंगी RBI के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित
वायरल हुआ वीडियो- दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में सीवर में गिरे बच्चे को समय रहते उसके पिता ने बचा लिया। पिता अजीत सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे साथ थी, उसने बच्चे का हाथ पकड़ा था। बच्चा जब सीवर में फिसला तो वो मदद के लिए चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़े और उसे सीवर से बाहर निकाला।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे का परिवार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।बच्चे के पिता अजीत सिंह ने कहा कि सीवर में फिसलने के कारण उनके बेटे को पीठ, घुटने में चोट लगी है और पेट में भी दर्द हो रहा है लेकिन वो सुरक्षित है।
Read Also: Weather Update Today: दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बदरा! मौसम विभाग ने जारी किया
बच्चे की मां ने बयां किया दर्द – बच्चे की मां कहा सुबह हम दोनों हसबेंड-वाइफ सुबह बच्चों को डेली छोड़ने जाते हैं, वहां पर ही गाड़ी पार्क करते है। हमें पता नहीं था कि वहां पर ऐसा भी कुछ हो जाएगा। वहां पर मेरा बच्चा टर्न करके कहता है कि मम्मी बैग मेरा टांग दो, मैंने कहा कि बेटा अभी टांगती हूं, मैं इसका बैग ही स्कूल का टांग रही थी कि मैंने इसका हाथ पकड़ा हुआ था कि इतने में ये सबमर्सिबल के गड्ढे में नीचे चला गया मैनें इसका हाथ नहीं छोड़ा, मैनें हाथ नहीं छोड़ा इसका, ये नीचे चला गया, मैं बहुत घबरा गई, मैं चिल्लाई मैने कहा बच्चा नीचे गिर गया, जसमीत नीचे गिर गया, ये सोच रहे फिसल कर गिर गया । आस-पास की जनता ने इतनी मेरी हेल्प की कोई और नहीं कर सकता ।
