गृह मंत्रालय ने शनिवार को SSB महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को BSF के DG का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व DG नितिन अग्रवाल को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था और अब उनकी जगह अगले आदेश तक SSB महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को BSF के DG का अतिरिक्त प्रभार सौंपकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। गृह मंत्रालय ने यह फैसला नितिन अग्रवाल को पद से हटाने के अगले दिन ही ले लिया।
आपको बता दें, बड़ा एक्शन लेते हुए गृह मंत्रालय ने BSF के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को पद से हटा दिया है और इसी के साथ स्पेशल डीजी वाइबी खुरानिया को भी हटाकर ओडिशा कैडर में भेज दिया है। इन्हें पद से हटाने की मुख्य वजह पिछले 1 साल से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहीं आतंकी मुठभेड़ की घटनाएं बताई जा रही हैं।
बता दें, कि पिछले 1 साल से घाटी में लगातार आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हो रही है और इसलिए केंद्र सरकार सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए सेना में 3000 जवानों की भर्ती की गई थी और साथ ही BSF के 2000 जवानों की भर्ती की गई थी।
क्यों बनाया गया दलजीत सिंह चौधरी को BSF डायरेक्टर ?
Read Also: Congress सांसद शशि थरूर ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का किया दौरा
IPS दलजीत सिंह चौधरी 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के सबसे बहादुर और कर्मठ अधिकारी हैं। दलजीत सिंह ने अपनी बहादुरी और देश सेवा में बेहतरीन योगदान देने के कारण 3 बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त किया है। IPS अधिकारी होने के बावजूद भी दलजीत बहुत सी जिम्मेदारियों को संभाले हुए हैं। देश सेवा के प्रति जिम्मेदार होने के कारण उन्हें BSF के डायरेक्टर का पदभार सौंपा गया है।