Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे बरेली-इटावा के रास्ते पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे के पास हुआ जब जिले के कांट कस्बे के निवासी रियाजुल अली परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
Read also- आंध्र प्रदेश में जीका वायरस की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, बरतें सावधानी
भयावह था हादशा- एसपी राजेश एस. ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला और मदनापुर के सरकारी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया और पांच घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान- उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 45 साल के रियाजुल, 42 साल की आमना, नौ साल की बच्ची गुड़िया, 32 साल की तमन्ना और छह साल की बच्ची नूर की मौके पर ही मौत हो गई।डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी समेत कई अधिकारी रात में मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई।
Read also- मुंबई नाव हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा
CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों को प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।