तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भयंकर भूकंप ने ऐसा कहर ढाया कि कुछ सेकेंड में ही सब तबाह कर दिया। दरअसल अब तक भूकंप से 8 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जानें चली गई है। जबकि 35 हजार से अधिक लोग घायल हो गए है। और वहीं कुछ लोग गंभीर हालत में पागलों की तरह दबे हुए और मलबे में दबे अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। दरअसल इसी बीच सीरिया से एक तस्वीर सामने आई है जो कि किसी चमत्कार से कम नही है। भूकंप के 36 घंटे हो जाने के बाद भी मलबे में एक मासूम भाई बहन को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है।
“Pull me out and I will do whatever you want, I will be your servant!”
Syrian child saying to the rescuer pic.twitter.com/WIUtBkHapN
— Muhammad Smiry 🇵🇸 (@MuhammadSmiry) February 7, 2023
दरअसल रेस्क्यू करने से पहले उस बच्ची ने जो कुछ भी कहा उससे हर कोई सुनकर भावुक हो गया। बता दें कि जब बचावकर्मी मलबे के पास पहुंचे, तो मलबे में दबी मासूम बच्ची को जिंदा देख कर हैरान हो गए। लेकिन जैसे ही उस बच्ची की नजर उन बचावकर्मी पर पड़ी तो, उस दौरान बच्ची ने उनसे जो भी कहा, जिसे सुनकर उनका दिल भर गया और आंसू छलक आएं। बच्ची ने कहा, “प्लीज मुझे और मेरे भाई को यहां से निकाल लीजिए. आप जो कहेंगे, मैं वो करने के लिए तैयार हूं. मैं जीवनभर आपकी गुलामी करने के लिए भी तैयार हूं. लेकिन प्लीज हमें यहां से निकाल लें.” इस बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read also:- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल बनने जा रही हैं दुल्हन, नागौर के इस फोर्ट में लेंगी सात फेरे
जिसने भी ये वीडियो देखा और सुना उसकी आंखें भर आईं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स के कमेंट्स करने वालों की होड़ लग गई । इसी के साथ एक यूजर ने लिखा कि, मेरी आंखों में आंसू आ गए, जब मैंने बच्ची को यह कहते हुए सुना कि अगर आप मेरी और मेरे भाई की मदद करते हैं, तो मैं आपकी गुलाम बन जाऊंगी. वहीं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ये वाकई में दिल को झकझोर देने वाला वीडियो है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
