अजय पाल – एलन मस्क ने जब से टि्वटर की कमान को अपने हाथ में ली है । तब से टि्वटर में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे है ।टि्वटर में अब एक फरवरी से बडा बदलाव देखने को मिलेंगे। टि्वटर नें अब अकांउट सस्पेंड पॅालिशी में बदलाव किया है। टि्वटर में होने वाले नए अपडेट में यूजर्श अकाउंट सस्पेशन को लेकर अपील कर सकते है। अब अकाउंट रिस्टोर करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तहत नए क्राइटेरिया को रिव्यू किया जा सकेगा।। नए क्राइटेरिया में टि्वटर अकाउंट पॅालिशी को ना मानने पर अकांउट को सस्पेंड किया जा सकता है ।
एलॅान मस्क सदैव करते रहे है अकांउट बैन का विरोध
ऐसा बताया जाता है कि एलॅान मस्क ने जब टि्वटर के साथ डील की थी वे सदैव अकांउट बैन का विरोध करते रहे है।एलन मस्क ने जब टि्वटर का कार्यभार संभाला । अनेक बैन अकांउट को रिस्टोर किया है । जिन्हे पहले बैन किया गया था । इस लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री कंगना रनौत का टि्वटर अकांउट दो साल पहले सस्पेड किया गया था । टि्वटर पर अब आपको तीन तरह के टिक दिए जा रहे है। सरकारी एजेशियों , अधिकारियों व नेता को ग्रे कलर का टिक दिया जाता है वही इंडिविजुअल यूजर्श को ब्लू टिक व कंपनियों के यलो टिक मिलता है।
Read Also – लोक सभा अध्यक्ष ने राजस्थान मसाला संघ, जयपुर द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बिजनेस मीट को किया सम्बोधित
टि्वटर अकांउट के नियम न मानने पर बैन हो सकता है आपका अकांउट
किसी व्यक्ति को टि्वटर के माध्यम से डराने या धमकाने , आपत्तिजनक टिप्पणी करने, हैरेसमेंट करने पर आपके अकांउट को बैन किया जा सकता है । आने वाले समय में टि्वटर कुछ मामलों में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आपके ट्वीट को डिलीट करने का कह सकता है । एलॅान मस्क ने TWITTER को 44 अरब डॅालर में खरीदा था। एलॅान मस्क का मानना था कि TWITTER में फ्री स्पीच बनने की क्षमता है । एलॅान मस्क टेस्ला कंपनी के सीईओ भी है। एलॅान मस्क का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रोटेरिया में हुआ था । एलॅान मस्क का पूरा नाम एलन रीव मस्क है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
