नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे आज पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे को लेकर जो एक बात बार-बार कही जा रही है कि ये शिवसेना का सीएम हैं, ये गलत है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाड़ी का जन्म ही नहीं होता। जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था। शिवसेना आधिकारिक तौर पर उस समय आपके साथ थी, लेकिन यह मुख्यमंत्री शिवसेना के नहीं हैं।
ठाकरे ने कहा कि मेरी पीठ में किस तरह से खंजर घोंपा गया यह सभी ने देखा है। यदि बीजेपी ने मुझे दिया गया वचन निभाया होता तो कम से कम ढाई साल तक तो उनका अपना सीएम रहता।अगर मेरी बात मानी होती तो ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री रहता, अब 5 साल तक बीजेपी का मुख्यमंत्री होने वाला नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर अमित शाह ने मुझसे किया हुआ अपना वादा रखा होता तो आज राज्य का मुख्यमंत्री कोई बीजेपी नेता होता। बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को केवल नाम के लिए मुख्यमंत्री बताया है।
Read Also – डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर पथराव के मामले में किसानों पर दर्ज मुकदमें रद्द करने की प्रक्रिया शुरु
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ वह पहले से तय था, लेकिन मैं महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं और वचन देता हूं कि मैं कभी सत्ता के लिए गद्दारी नहीं करूंगा।सत्ता आती जाती रहेगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र मेरे दिल में है और उसे कोई मेरे दिल से नहीं निकाल सकता।ठाकरे ने कहा कि, लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं।लेकिन अगर इन पर लोगों का भरोसा नहीं रहा तो क्या होगा। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान नई सरकार को बधाई भी दी. लेकिन साथ में ये भी कहा कि, महाराष्ट्र को बर्बाद ना करें
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने नई सरकार से अपील करते हुए कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Entertainment
