UGC-NET जून 2024 का एग्जाम रद्द, परीक्षा में गड़बड़ी के बाद NTA का फैसला

UGC-NET June 2024

UGC-NET June 2024:यूसीसी-नेट परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई बता दे कि यूसीसी-नेट की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को  रद्द कर दिया  है। और  गड़बड़ी की शिकायत के बाद सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा को आयोजित कराया था। वहीं परीक्षा में धांधली के आरोप भी लगे थे।

Read Also: कहीं आप भी तो नहीं सोशल मिडिया के शिकार! जल्द बनाएं दूरी, वरना…..

जाने कब आयोजित होगी परीक्षा – यूजीसी-नेट की परीक्षा को जल्द ही आयोजित की जाएगी । फिलहाल इस बार में कोई बड़ा अपडेट नही मिला है। और नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा।आपको बता दें कि नीट की परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। ये परीक्षा 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इसमें कुल 11,21,225 उम्मीदवार बैठे थे ।

Read Also: किंग कोहली फिर बने सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड, जानें दूसरे और तीसरे नं. पर किसका नाम?

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 19 जून, 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि उक्त परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *