UK Election Result: ब्रिटेन में हुए चार जुलाई को चुनाव में भारतवंशी ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई । लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 400 से अधिक सीटें जीती । और ब्रिटेन में 14 साल बाद सत्ता में वापसी की है। ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लिखा I am sorry. लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर अगले प्रधानमंत्री होंगे।
Read also-Rajasthan: राजस्थान घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की 22 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर के सिर सजा ताज – देश के पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने 23,059 वोटों के साथ उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन सीट पर आराम से कब्जा कर लिया, लेकिन 14 साल की सरकार के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी के लिए चीजें बदलने में नाकाम रहे।सुनक ने अपनी पार्टी को मिले “गंभीर फैसले” को स्वीकार करते हुए कहा, “लेबर पार्टी ने ये आम चुनाव जीता है। मैंने सर कीर स्टार्मर को फोन पर उनकी जीत के लिए बधाई दी है।”उन्होंने कहा, “सत्ता सभी पक्षों की सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से बदलेगी। ये ऐसी चीज है जिससे हम सभी को अपने देश की स्थिरता और भविष्य में विश्वास मिलना चाहिए ।
Read also-Victory Parade : वानखेड़े स्टेडिमय में टीम इंडिया का किया गया सम्मान ,BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए
कीर स्टार्मर ने जनता को शक्रिया कहा- बिट्रेन में हुए चुनाव में पार्टी को मिले भारी समर्थन से कीर स्टार्मर ने जनता को शक्रिय़ा कहा ।कीर स्टार्मर बोलते है कि वे जनता के लिए काम करेगें। जनता के कारण ही हमें चुवान में जीत मिली है ।स्टार्मर आगे बोलते है कि में आपको लिए हर दिन लडूंगा। बदलाव के लिए तैयार हूं। इस बार कंजर्वेटिव पार्टी की इस हालत के पीछे पार्टी के अंदर चल रही लड़ाई बताई गई ।