‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’ CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई देते हुए सपा पर साधा निशाना

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और मंगलवार को मानसून सत्र का दूसरा दिन है, जिसमें योगी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया है। विधानसभा में बहुत से मुद्दों पर चर्चा चल रही हुई है। इसी दौरान CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई देते हुए सपा पर निशाना साध कहा कि ‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’।

Read Also: UP विधानसभा में लव जिहाद बिल पास ,जबरन धर्मांतरण पर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान

बता दें, कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने CM योगी से महिला अपराध को लेकर सवाल किया था जिस पर योगी आदित्यनाथ ने सपा पर ही पलटवार करते हुए पहले माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि ‘आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया, चाचा हमेशा इसी तरह मार खाते हैं उनकी नियती ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। उन्होंने कहा कि आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं मैं आपका सम्मान करता हूं।’

Read Also: Paris Olympic 2024: भारत की झोली में आया दूसरा पदक, हरियाणा की छोरी मनु भाकर ने रचा इतिहास

महिला अपराध से जुड़े कानूनी मुद्दे पर CM योगी ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती है जो कहते थे कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं, बल्कि महिला सुरक्षा के लिए तो सपा स्वयं एक गंभीर खतरा है। महिला संबंधी जितने भी अपराध हैं सभी में सपा की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका देखने को मिली है। CM ने आगे कहा कि महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है। 2016 के बाद प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों में 25 फीसदी से अधिक की कमी आई है। साथ ही CM ने महिला सुरक्षा को लेकर बनाए गए कानूनों का भी विधानसभा में जिक्र किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *