India Vs Australia Final : अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में रविवार को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। फाइनल मुकालबे को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सचिन धास अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।रविवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने शानदार 96 रन की पारी खेली थी।सचिन धास के पिता संजय धास ने कहा कि सचिन सेमीफाइनल में दबाव में शानदार पारी खेलने में कैसे सक्षम रहे थे। उनकी मां सुरेखा धास को उम्मीद है कि सचिन फाइनल मैच में अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे।
Read also-17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र का हुआ समापन, पीएम मोदी ने किया सदन को संबोधित किया
सचिन धास इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फाइनल मुकाबला बेनोनी के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में कप्तान उदय का बड़ा योगदान है. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे बहुत उम्मीद होगी. उदय सहारन ने छह मैचों में 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं. उनके अलावा मुशीर खान ने 67.60 की औसत से छह मैचों में 338 रन बनाए है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

