Union Budget 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत बताई और इसी संदर्भ में शनिवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट को गोली के घाव पर केवल मरहम पट्टी करार दिया है उन्होंने ये दावा भी किया कि सरकार विचारों के संदर्भ में दिवालिया हो चुकी है।
Read Also: मोदी सरकार थ्री के बजट से भारत कैसे आर्थिक तौर पर होगा मजबूत और कैसे मिलेगी आम आदमी को राहत ?
बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “गोली लगने के घाव के लिए एक मरहम पट्टी!” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की जरूरत है, लेकिन ये सरकार विचारों को लेकर दिवालिया हो चुकी है।
Read Also: उड़ान योजना में बड़ा विस्तार… 120 नए गंतव्यों को किया गया शामिल
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने बजट की निंदा की थी उन्होंने कहा था कि यह वास्तविक मजदूरी, उपभोग में समग्र उछाल की कमी और जटिल GST प्रणाली जैसी बीमारियों का उपचार नहीं करता है साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया था कि मोदी सरकार बिहार को बड़ी सौगात देने वाली है। क्योंकि वहां NDA की सरकार और इसी गंठबधन का अहम हिस्सा आंध्र प्रदेश की अनदेखी की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
