Union Budget : 23 जुलाई यानी मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एनडीए सरकार का बजट पेश करेंगी। इससे पहले कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से बिजनेस और शिक्षा के सेक्टर से जुड़े स्टेकहोल्डर अपनी मांग उठा रहे हैं।स्टेकहोल्डर की मांगों में मुख्य रूप से जीएसटी में कटौती, व्यापार को आसान करने और शिक्षा का डायवर्सिफिकेशन (Diversification) शामिल है।
Read also-Parliament Budget Session: संसद का मॉनसून सत्र आज से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण
एजुकेशन सेक्टर बजट से उम्मीद- असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित सिंह ने कहा, “मेरा मानना है कि एजुकेशन और हेल्थ ये सभी लोगों के लिए मुफ्त होना चाहिए। तो होना क्या चाहिए कि जो एजुकेशन सिस्टम है वो सबके लिए समान होना चाहिए, सबका साथ, सबका विकास का जो कॉनसेप्ट है वो एजुकेशन में लाना चाहिए।”ड्रामाटिस्ट और फिल्म मेकर डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने कहा, “नाटक और रंगमंच पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। बाकी राज्यों में उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र में लोग अभी भी जाकर टिकट खरीदते हैं और जब वे थिएटर में नाटक देखने जाते हैं तो राजस्थान में उस तरह का कल्चर नहीं है।
Read also-NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, भरतपुर से एमबीबीएस के दो छात्रों को किया गिरफ्तार
गोल्ड ज्वैलरी पर घटेगा GST? – ज्वैलर ओम जैन सराफ ने आभूषणों पर मौजूदा जीएसटी दरों में कटौती की मांग की।गवर्नमेंट से डिमांड करते हैं हम इस बजट के थ्रू कि जीएसटी कम करके 1.5 फीसदी होना चाहिए। 1.5 फीसदी हो जाएगा तो उससे क्या होगा मुझे जो लगता है जो व्यापारी अभी तक जीएसटी में नहीं आ रहे हैं वो भी जीएसटी का बिल बनाकर माल बेचेंगे, जिससे गवर्नमेंट को ज्यादा से ज्यादा रिवेन्यू प्राप्त होगी।”
