Union Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Read Also: सभी लोकसभा सीटों के नतीजों का ऐलान, BJP ने 240 और कांग्रेस ने 99 सीटों पर दर्ज की जीत
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जो लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखेगी। यह मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर सकता है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 11.30 बजे सुबह बैठक शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है, जहां वह 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।
Read Also: शिवराज सिंह चौहान ने लिया जीत का सर्टिफिकेट, लोगों और कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
बता दें, ये बैठक आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है और इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
