Election Result: चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा की 543 सीटों में से 240 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है। लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी नतीजा महाराष्ट्र की बीड सीट से आया। यहां एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार बजरंग मनोहर सोनवाने ने बीजेपी की पंकजा मुंडे को 6,553 वोटों से हराया।
Read Also: शिवराज सिंह चौहान ने लिया जीत का सर्टिफिकेट, लोगों और कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
बता दें, लोकसभा में 543 सदस्य हैं। हालांकि सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए काउंटिंग हुई। बुधवार तड़के घोषित आखिरी नतीजों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा में बहुमत मिल गया है। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी के चेहरे पर लड़े गए लोकसभा चुनाव में तीन हिंदी हार्टलैंड राज्यों में उसकी करारी हार हुई।
पीएम मोदी के चेहरे के भरोसे उतरे बीजेपी उम्मीदवार सिर्फ 240 सीटें ही जीत पाए। ये बहुमत के आंकड़े 272 से काफी कम है। बीजेपी को सरकार बनाने के लिए एनडीए के अपने सहयोगियों की मदद की दरकार होगी। बीजेपी ने 2014 में 282 और 2019 में 303 सीटें जीतकर अपने दम पर सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल किया था। एनडीए में बीजेपी के खास सहयोगियों में 16 सीटें जीतने वाली एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और बि्हार में 12 सीटें जीतने वाली नीतीश कुमार की जेडी (यू) शामिल है। इनकी बदौलत ही एनडीए गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार किया।
Read Also: मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कहा कांग्रेस की सफलता का श्रेय सोनिया, राहुल और प्रियंका को जाता है ? जाने
विपक्षी गुट इंडिया का हिस्सा कांग्रेस ने 2019 में जीती 52 सीटों की तुलना में 99 सीटें जीतीं, जिससे राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी का हिस्सा कम हो गया। समाजवादी पार्टी ने जहां उत्तर प्रदेश में 37 सीटों के साथ विपक्षी गुट इंडिया का मनोबल ऊंचा रखा है। वहीं विपक्षी गुट के एक और प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में 29 सीटें जीती हैं, जो 2019 की 22 सीटों से ज्यादा हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार 12 सीटें जीती हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को उतनी शानदार जीत नहीं मिली जितनी कि उसे उम्मीद थी और जैसा कि एग्जिट पोल के अनुमान लगाया गया था। लोकसभा चुनाव 2024 सात दौर में 19 अप्रैल से एक जून तक कराए गए। इन चुनावों में 64 करोड़ से ज्यादा वोटरों की भागीदारी देखने को मिली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter