NAMO HATTRICK : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को जब संसद पहुंचे तो उनका अंदाज एक दम अलग था। अनुराग ठाकुर संसद में भगवा रंग की हुडी पहनकर संसद पहुंचे। उनकी हुडी पर नमो हैट्रिक लिखा था।मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से गरीबों का कल्याण देश का विकास पिछले 10 सालों में हुआ है देश की जनता ने मन बनाया है तीसरी बार मोदी सरकार लाएंगे 400 पार कर के दिखाएंगे और मोदी जी हैट्रिक लगाएंगे, नमो हैट्रिक, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Read also-कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर बरसे राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़, कहा नहीं सहूंगा किसानों का अपमान
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री: तीसरी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार। देश का वातावरण मोदी मय हुआ है, राम मय हुआ है और मैं ये कहना चाहता हूं जिस तरह से गरीबों का कल्याण देश का विकास पिछले 10 वर्षों में हुआ देश की जनता ने मन बनाया है तीसरी बार मोदी सरकार लाएंगे 400 पार कर के दिखाएंगे मोदी जी हैट्रिक लगाएंगे। नमो हैट्रिक क्योंकि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था शीघ्र होने वाली है। और ईमानदारी के साथ सरकार जो चलाई उसका कल हमने श्वेत पत्र जारी करके भी दिखाया है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 वर्षों में कांग्रेस के द्वारा जो खराब हालात में देश की अर्थव्यवस्था को छोड़ कर गए थे चरमराती लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था छोड़कर गए थे हमने ईमानदारी के साथ उसको दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
