(करणवीर कश्यप): देश में चोरी डकैती के मामले लगातार सामने आते रहते है। लेकिन एक नायाब मामले ने सबको हैरान कर दिया है। ये बताइये अगर आप को ट्रेन में सीट न मिले तो क्या करेंगे ? ये एक सवाल है हालांकि इसपर जवाब ये होता है की जिस तरह बन पाए सफर करंगे। कई लोग रिक्वेस्ट के जरिए सीट शेयर कर लेते है। किसी-किसी केस में विवाद हो जाता है। लेकिन आपको बता दे इस बार तो बम की फर्जी सूचना देकर युवक ट्रेन से उतर गया। ताकि लोगो के बीच हलचल मची और वो परेशान हो जाए।
दरअसल एक शख्स को जब ट्रेन में सीट ना मिली उसने बम की फर्जी सूचना देकर ट्रेन से उतर गया, जिसके बाद ट्रेन में सवार एक यात्री ने उसका फोटो ले लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रेन में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया जिज़के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से रक्सौल तक जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को रोक कर उसकी जांच की गई। इसी दौरान आरोपी को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ही जीआरपी ने हिरासत में ले लिया और उसने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा दी गई सूचना झूठी थी। इधर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर करीब 12 मिनट तक ट्रेन को रोक कर उसकी सघन तलाशी जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से की गई कोई भी आपत्तिजनक वस्तु ना मिलने पर ट्रेन को सेफ्टी क्लीयरेंस देकर रवाना कर दिया गया।
Read also:दिल्ली में बारिश से बुरा हाल , देखे किस रास्ते पर नहीं मिलेगा जाम
स्लीपर कोच में सीट नही मिलने पर शंभू ने कही थी बम होने की बात, विश्वजीत ने दी थी जानकारी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार की शाम 5:30 बजे रवाना होना था। ट्रेन के कोच नंबर S2 में चढ़े शंभू नाम के यात्री को जब कहीं कोई सीट नहीं मिली उसने कोच में बैठे यात्रियों को बम होने की बात कहकर ट्रेन से उतर गया। लेकिन यात्री विश्वजीत की सजगता के चलते उसने शंभू की फोटो खींच ली और फिर पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी। बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनंद विहार से चल चुकी ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उसकी सघन तलाशी की गई। इसी बीच जीआरपी ने आरोपी शंभू को भी आनंद विहार स्टेशन पर धर दबोचा उससे पूछताछ में उसने बताया कि जब उसे ट्रेन में सीट नहीं मिली बम होने की फर्जी बात कहकर ट्रेन से उतर गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
