Jammu and Kashmir: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को कठुआ जिले में मुठभेड़ के दौरान शहीद दो पुलिसकर्मियों जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह के परिवारों से मुलाकात की और उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।उन्होंने सांसद निधि से प्रत्येक परिवार को 70 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता और एक स्मारक द्वार बनाने की भी घोषणा की।लोंदी और कन्ना चक में परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की पत्नियों को एसआरओ प्रावधानों के तहत एक-एक सरकारी नौकरी मिलेगी।
Read also-PM मोदी ने नागपुर में बिना अस्त्र वाले हवाई वाहनों के लिए हवाई पट्टी का किया उद्घाटन
कन्ना चक में जसवंत और यहां पर बलविंदर और दोनों ही परिवार ऐसे जैसे कि जिन्होंने कई पीढ़ियों से मातृभूमि की रक्षा भी की, अपने जीवन समर्पित किए और ये तो ऐसा परिवार है यहां पर विक्टोरिया क्रॉस अंग्रेजों के जमाने में हासिल किया था। जो एक बड़ी नायाब उपलब्धि उस जमाने में मानी जाती है। प्रशासन के साथ विस्तार में बातचीत हुई है।
Read also-दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर के माँ कात्यायनी मंदिर में की पूजा-अर्चना
एसआरओ के तहत सरकारी नौकरी की तो व्यवस्था की जाएगी। जसवंत के परिवार के लिए भी और बलविंदर के परिवार के लिए भी। जसवंत की पत्नी एमए-बीएड हैं, जहां बलविंदर की 12वीं कक्षा की है, उसी के अनुसार उसकी भी आर्थिक सहायता पुलिस की ओर से भी है, केंद्र की ओर से भी है लगभग कुल मिलाकर के 60-70 लाख रुपये की राशि फौरी तौर पर जब कुछ औपचारिकता हो जाती है।
